Sunday, November 10, 2024

MP Weather: 1 अप्रैल से शुरू हो सकता है नया वेदर सिस्टम, 29-30 मार्च को इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन तक गर्मी के आसार है. अधिकतर शहरों में दिन-रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा। वहीं, 29-30 मार्च से मौसम अपना मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल सहित रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. अप्रैल के पहले सप्ताह तक वेदर डिस्टर्बेंस रहेगा। इससे पहले रविवार को सतना, अनूपपुर और पन्ना में ओलावृष्टि हुई थी।

तीसरे वेदर सिस्टम में इन क्षेत्रों में हुई बारिश

आपको बता दें कि ग्वालियर, छतरपुर, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सीधी, सतना, दमोह में हल्की बारिश हुई। वहीं, पन्ना, सतना और अनूपपुर में जमकर ओले गिरे।

1 अप्रैल से बनेगा नया वेदर सिस्टम !

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 अप्रैल से नया वेदर सिस्टम बनने जा रहा है, लेकिन यह कितना पावरफुल होगा, यह आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल पाएगा। हालांकि, इससे पहले मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

29 मार्च को कुछ क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है. उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल और बालाघाट में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं, 30 मार्च को आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और राजगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Latest news
Related news