Sunday, November 10, 2024

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी के भोपाल आने से पहले विरोध शुरू, AAP ने लगाए ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ के पोस्टर

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। उनके भोपाल आने से पहले ही उनका विरोध होना शुरू हो गया हैं। इसके तहत गुरुवार को मोदी हटाओ-देश बचाओ के पोस्टर लगाए गए। यह पोस्टर आम आदमी पार्टी (आप) ने लगाए है।

पीएम के भोपाल दौरे का विरोध

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के भोपाल आगमन का विरोध किया। इसके तहत कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर मोदी हटाओ-देश बचाओ के पोस्टर लगाए। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने इस मौके पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

जानिए अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने क्या कहा

आप की एमपी की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये से देश को बचाने की जरूरत है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। देश को बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना होगा। आम आदमी पार्टी बीजेपी को हटाने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है। इसके तहत अब मध्य प्रदेश में भी पोस्टर लगाए गए है।

Latest news
Related news