Monday, December 15, 2025

MP Breaking: पीएम मोदी देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक लेने के लिए भोपाल में पहुंचे हुए हैं। कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में चल रही कॉन्फ्रेंस में PM सुबह 10.05 बजे से दोपहर 03.05 बजे तक रहेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के कोच में ही मोदी बच्चों से भी बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से सुबह करीब 9.25 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सात महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। इंदौर में मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं हुआ।

Latest news
Related news