Tuesday, December 16, 2025

मध्य प्रदेश: पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रही भीम आर्मी, बाबा साहेब की जयंती पर किया ये ऐलान

भोपाल। संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इंदौर के महू गए थे। इन नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शहर के आजाद मैदान पर भीम आर्मी द्वारा एक रैली की गई। जिसे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संबोधित किया।

चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?

चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रशासन के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। मेरा प्रशासन से कहना है कि मोहरे मत बनो। जिस दिन सत्ता परिवर्तित होगी ये रक्षा नहीं करेंगे। मैं पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए मध्यप्रदेश में आंदोलन करने की तैयारी में हूं। जो अच्छे कर्मचारी हैं, उनको कहता हूं कि संविधान के मुताबिक काम करेंगे। सरकार के इशारे पर काम करने वाले दूसरे प्रदेश में अपने लिए जगह की खोज कर लें। जिन्होंने अन्याय किया उसे जेल भेजने का काम हम प्रदेश में करेंगे।

Latest news
Related news