Sunday, November 10, 2024

MP News: कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लाडली बहना योजना को लेकर नगरीय निकायों को लगाई फटकार

भोपाल। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने लाडली बहना योजना में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन, ई-केवाइसी तथा डीबीटी कार्य का निकायवार एवं जनपदवार निरिक्षण किया। बैठक में कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य 20 अप्रैल तक पूरा करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं करने वाली जनपदों एवं नगरीय निकायों को कड़ी फटकार लगाईं है. उन्होंने कहा कि दो दिनों में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक पंजीयन की कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि लाडली बहना योजना के तहत अभी तक जिले में कुल 1 लाख 85 हजार 975 लाडली बहनों का पंजीकरण हो चुका है।

नगरीय निकाय को मिला लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

आपको बता दें कि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत सीहोर नगर पालिका की 69.09 प्रतिशत प्रगति पर घोर नाराजगी व्यक्त की है. ऐसे में उन्होंने सीएमओ को नोटिस जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने 20 अप्रैल तक सीहोर नगरीय निकाय द्वारा मकसद पूरा नहीं करने पर सीएमओ का वेतन काटने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकरण कैंपों में नहीं जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन काटने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, आष्टा एसडीएम आनन्द सिंह राजावत सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

Latest news
Related news