Friday, September 20, 2024

MP कोरोना Update: 24 घंटे में आए कोरोना के 36 नए केस, जानिए क्या रहा पॉजिटिविटी रेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 36 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे अधिक भोपाल एवं जबलपुर में 7-7 कोरोना केस मिले हैं। इसके अलावा ग्वालियर और इंदौर में 5-5, उज्जैन में 4, सागर, सीहोर और आगर मालवा में 2-2 और खंडवा दतिया में 1-1 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 251 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 516 मरीजों के कोरोना सैंपलों की जांच हुई। इसमें 9 सैंपल रिजेक्वट किए गए। डॉक्टर्स ने इन मरीजों को दोबारा टेस्ट कराने की हिदायत भी दी है। शुक्रवार को कोविड पॉजिटिविटी दर 6.9 रही।

भोपाल में कम हुई मरीजों की संख्या

वहीं बात करें भोपाल की तो यहां शुक्रवार को सक्रिय मामलों की संख्या 77 हो गई है। इससे पहले गुरूवार को भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 थी। मंगलवार को यह संख्या 113 और सोमवार को 120 थी। वहीं शुक्रवार यानी कल इंदौर में 47, जबलपुर में 38, ग्वालियर में 33, राजगढ़ में 20 और उज्जैन में संक्रमितों की संख्या 5 रह गई है।

Latest news
Related news