भोपाल : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दो और चीतों की मौत होने का मामला सामने आया है। गुरुवार को मादा चीता ज्वाला के शावकों की जान चली गई है। बता दें कि मंगलवार को एक शावक ने दम तोड़ दिया था। 27 मार्च को ज्वाला नामक मादा चीता ने छह चीतों को जन्म दिया था। कूनो नेशनल पार्क में दो महीने के अंदर छह चीतों की मौत हो गई है। चीतों के मौत पर पीसीसीएफ जेएस चौहान ने बताया कि कि कूनो नेशनल पार्क में एक शावक चीते की मौत के बाद तीन अन्य शावकों की हालत ठीक नहीं लग रही थी, इस बात को ध्यान में रखते हुए कूनो वन्य प्राणी चिकित्सकों की देखरेख में तीनों शावकों को रखा गया। अधिक गर्मी होने और लू चलने के कारण शावकों की तबीयत खराब गई । गुरुवार को इलाज के दौरान इनमें से दो की मौत हो गई है। एक की हालत अभी भी खराब है।
क्या तेज गर्मी से बिगड़ी तबीयत
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कुछ पहले शावकों के मॉनिटरिंग के दौरान उनकी हालत सामान्य नहीं लग रही थी। उस रोज दिन का तापमान 46 से 47 डिग्री था। पूरे दिन गर्म हवाएं और लू चलती रही जिसके बाद शावकों को बचाने के लिए रेस्क्यू कर जरूरी इलाज करने का फैसला लिया गया। इलाज के दौरान दो शावकों की मौत हो गई। बता दें की एक शावक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।