Sunday, November 10, 2024

MP Weather: उज्जैन में तेज आंधी से दो लोगो की मौत दर्जन से अधिक घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश में बदले मौसम का रुख अभी जारी है। आज उज्जैन में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बता दें कि रविवार शाम को उज्जैन में अचानक आई आंधी-बारिश से दो लोगों की मौत हो गई तो महाकाल लोक की मूर्तियां भी गिरकर टूट गई हैं। राजधानी भोपाल के अलावा चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई।

उज्जैन में दो लोगो की हुई मौत

उज्जैन में रविवार दोपहर बारिश के साथ आया आंधी तूफान का असर पूरे शहर पर पड़ा है। तेज तूफान के साथ बारिश के कारण शहर में लगभग तीन स्थानों पर हुई घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई। सराफा क्षेत्र में एक पेड़ गिर जाने के कारण एक मकान और दुकान जा गिरा, जिसके कारण अयाज निवासी बेगमबाग कॉलोनी की मलबे में दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अभिजीत पिता अरुण डोडिया निवासी शास्त्री नगर जो कि विद्युत मंडल में काम करता है।आंधी तूफान के दौरान बिजली बंद होने की शिकायत पर हाटकेश्वर विहार कॉलोनी गया था। जहां पर वह बिजली के पोल पर लाइट सुधार रहा था उसी समय बिजली का झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा। क्षेत्रवासी अभिजीत को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest news
Related news