Friday, September 20, 2024

MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, गरज-चमक के साथ ओले गिरने की भी संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आएंगे. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और तेज हवाएं-आंधी भी परेशान कर सकती है. बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड किया गया है.

ग्वालियर-चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा आज यानी मंगलवार के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित कई संभागों के जिलों में भी मौसम बदला हुआ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना

वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में ओले गिरने की संभावना भी जताई है. गुना और श्योपुर में ओले गिर सकते हैं. इसके अलावा अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिले में तेज हवाएं चल सकती हैं.

Latest news
Related news