भोपाल। भीषण गर्मी के दौर के बाद अब देश में धीरे-धीरे बारिश का माहौल बन रहा है. मानसून की एंट्री मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तक हो गई है. अगले 3 दिन में एमपी के बड़े हिस्से में बारिश होगी.
मंडला के रास्ते पहुंचा मानसून
मध्य प्रदेश में मानसून मंडला के रास्ते शहडोल पहुंचा गया है. अगले 5 दिनों तक राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 26 से 27 जून के बीच पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. इससे रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ जाएगी. वहीं पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज और कल अलीराजपुर, झाबुआ ओर सागर में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, खरगौन, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में आई गिरावट
बात करें तापमान की तो मानसून आने और प्रदेश के अन्य हिस्सों में हो रही प्री मानसून बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में बड़ी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सीधी और टीकमगढ़ में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा अन्य शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। जबलपुर में 28.3, राजधानी भोपाल में 31, ग्वालियर में 36.4, इंदौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान लुढ़ककर 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है।
किस साल कब आया मानसून
अब बात करते हैं किस साल कब-कब आया मानसून,आपको बता दें कि साल 2010 में मानसून 18 जून को आया था। 2011 में 18 जून, 2012 में 19 जून, 2013 में 10 जून, 2014 में 19 जून, 2015 में 14 जून, 2016 में 19 जून, 2017 में 22 जून, 2018 में 26 जून, 2019 से 24 जून, 2020 में 14 जून, 2021 में 10 जून, 2022 में 16 जून और अब 2023 में मानसून 24 जून को आया है।