भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर लगातार जारी है. जबलपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई. रीवा, ग्वालियर, सिवनी, मंडला और जबलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले दिनों में भारी बारिश का ये दौर जारी रहेगा.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रीवा, ग्वालियर, सिवनी, मंडला और जबलपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नीमच, मंदसौर, श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, उत्तरी भोपाल, विदिशा में बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही ग्वालियर, दतिया, आगर, गुना, शिवपुरी, पन्ना में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की भी संभावना है.