Thursday, September 19, 2024

MP News: कमलनाथ का प्रदेश के किसानों के लिए पांच बड़े ऐलान

भोपाल: आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज राजनधानी भोप्ला में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के किसानों के हित के लिए बड़े ऐलान किए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले किसानों का पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा। 5 हॉर्स पावर के सिंचाई पंप (स्थायी/अस्थायी) के लिए फ्री बिजली दी जाएगी और किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों के लिए ऐलान

सिंचाई के 5 हॉर्स पावर के मशीन पर आने वाली बिजली बिल माफ़ कर दिया जाएगा। बिजली का बकाया बिल माफ करेंगे। जिन किसानों ने अपने हक के लिए आंदोलन किया है और उन पर FIR दर्ज हुआ है तो ऐसे केस को वापस लिए जाएंगे। प्रदेश के सभी किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी।

Latest news
Related news