Saturday, December 13, 2025

MP Breaking: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर, बूथ लेवल के बड़े सम्मेलन को करेंगे संबोधित

भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर पहुंच गए हैं. वे राजकीय विमान से सीधे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. लेकिन इस दौरान दिलचस्प दृश्य देखने को मिले. जिसे देख खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मुस्कुराने लगे.

एयरपोर्ट पर ये नेता थे मौजूद

इसके साथ ही एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सिंधिया गुट से आने वाले कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित दूसरे प्रमुख नेता भी मौजूद थे. पूरी पार्टी के विभिन्न गुटों के नेताओं को एक साथ देखकर अमित शाह मुस्कुराने लगे. इस बीच उन्होंने सभी नेताओं के हाल-चाल भी पूछे.

अमित शाह बूथ लेवल का करेंगे बड़ा सम्मेलन

अमित शाह यहां पर बूथ लेवल के बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां पर अमित शाह बीजेपी के सभी जमीनी कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित करेंगे और उनको बीजेपी की रणनीति समझाएंगे. इसके बाद शाम को बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बंद कमरे में मीटिंग करेंगे और बताया जा रहा है कि यहां पर मालवा-निमाड़ को जीतने की रणनीति तैयार की जाएगी.

Latest news
Related news