भोपाल: सतना जिले के रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने अपने ही पार्टी के नेता मनोज बागरी के खिलाफ सरेआम बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराई है। केस सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीसी की धारा 341, 294 और 354 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जबरन हाथ पकड़ने की कोशिश
विधायक कल्पना वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि वह मेल-मिलाप कार्यक्रम के तहत पार्टी के कर्यकर्ता के घर जा रही थी। इसी बीच मनोज बागरी गाड़ी के आगे आ कर गाड़ी का रास्ता रोक दिया। उनके साथ उनके समर्थकों ने भी शराब पी रखी थी। जब मामले को समझने के लिए गाड़ी से उतरी तो उन्होंने हाथ पकड़ने का प्रयास किया और मेरे सहायिका प्रतिमा पांडेय के साथ भी धक्का मुक्की की गई।
टिकट दवेदारी का मामला
कल्पन वर्मा ने आगे आरोप लगाया कि मनोज बागरी भी कांग्रेस के ही नेता हैं। मनोज बागरी रैगांव विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। एक महिला विधयक के साथ दिनदहाड़े बदसलूकी के मामले को पुलिस भी गंभीरता से ले रही है। सिविल लाइन थाने में केस दर्ज पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।