भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी हैं और वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी की तरफ से सुमावली, बड़नगर, जौरा और पिपरिया सीट पर प्रत्याशी बदले गए हैं।
इन लोगों पर जताया भरोसा
कांग्रेस ने सुमावली से पहले अजब सिंह कुशवाहा का टिकट काटकर कुलदीर शिकरवार को खड़ा किया था और अब फिर से अजब सिंह को ही टिकट दे दिया है। बताया जा रहा है कि अजब सिंह बगावत करने पर उतर आये थे। इसके अलावा बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को हटाकर विधायक मुरली मोरवाल को टिकट दिया है। वहीं पिपरिया से गुरुचरण की जगह वीरेंद्र बेलवंशी को उतारा है। जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह पर वीरेंद्र सोलंकी अपना प्रत्याशी बनाया है।
इन राज्यों में होना है चुनाव:-
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर को राज्य की सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
छत्तीसगढ़ – 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
मिजोरम- 7 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
राजस्थान- 25 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
तेलंगाना- 30 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना