भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गरीब और माध्यम वर्ग की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की है. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी. इस दौरान एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 बहनें योजना में पंजीकरण कराकर जुड़ चुकी हैं. प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालयों में लगा दी जाएगी।
सीएम शिवराज ने महिलाओं को योजना की दी थी जानकारी
सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना की जानकारी लक्षित समूह तक पहुंचाने के प्रति इतने गंभीर और संवेदनशील रहे कि उन्होंने एक भी ऐसा मौका नहीं छोड़ा, जहां पर योजना का जिक्र न किया गया हो। राजधानी भोपाल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वे जहां-जहां गए बहनों को योजना का उद्देश्य बताने से नहीं चूके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों में महिला महासम्मेलन कर बहनों को योजना के बारे में बताया और उन्हें योजना में पंजीकरण कराने एवं अन्य बहनों को भी प्रोत्साहित करने की अपील भी की।
15 मई तक होगी आपत्ति दर्ज
आपको बता दें कि अंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियां 1 मई से 15 मई तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकेगी।