Friday, September 20, 2024

इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HUT) की जांच करेगी NIA, पुलिस ने केस डेरी सौंपा

भोपाल: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और मध्य प्रदेश एटीएस ने इस महीने की शुरुआत में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले की जांच NIA करेगी। इस मामले में पुलिस ने संबंधित केस डायरी NIA को सौंप दी है।

गृहमंत्री ने दी जानकारी

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज पत्रकारों से अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर के मामले की जांच NIA ने शुरू कर दी है। कल एनआईए की टीम मध्य प्रदेश आ गई और उसे केस डायरी सौंप दी गई है, आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश से पकड़े गए HuT के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है। मध्य प्रदेश शांति का टापू है और कोई भी व्यक्ति या संस्था अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसको कुचल दिया जाएगा।

9 ,मई को हुई थी कार्रवाई

बता दे कि 9 मई को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के भोपाल और छिंदवाड़ा में संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। दोनों जिलों से 11 संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई थी। मध्य प्रदेश के अलावा तेलंगाना से पांच संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे।

Latest news
Related news