Friday, September 20, 2024

MP Politics: धीरज पटेरिया की बीजेपी में वापसी, जानिए क्यों थामा था कांग्रेस का दामन

भोपाल। अपनी ही पार्टी से बगावत करके बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव हरवाने वाले धीरज पटेरिया की घर वापसी हो गई। सोमवार रात प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। वहीं, पटेरिया की बीजेपी में वापसी के बाद पार्टी के कई नेता विरोध कर रहे हैं।

2018 के चुनाव में पटेरिया को नहीं मिला था टिकट

धीरज पटेरिया जबलपुर उत्तर सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनके स्थान पर शरद जैन को टिकट दे दिया। इस बात से नाराज होकर धीरज ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ लिया। इसका असर यह हुआ कि इस सीट से बीजेपी के शरद जैन कांग्रेस के विनय सक्सेना से 578 मतों से हार गए थे। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय मैदान में उतरे धीरज पटेरिया ने 29,479 वोट हासिल किए थे। चुनाव हारने के बाद बीजेपी को एहसास हो गया था कि पटेरिया की वजह से ही बीजेपी इस सीट को हारी है।

धीरज पटेरिया ने थामा था कांग्रेस का दामन

विधानसभा चुनाव 2018 के बाद भारतीय जनता पार्टी ने धीरज को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इस बात से खफा होकर धीरज पटेरिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। अब जबकि चुनावी सीजन है और अगले 4 महीने में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में पार्टी ने अपने रूठे हुए नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में धीरज पटेरिया की पार्टी में वापसी कराई गई है।

सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने धीरज पटेरिया की घर वापसी पर कहा कि परिस्थिति वश वे पार्टी से दूर हुए थे, लेकिन आज वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह स्वागत का विषय है। आपको बता दें कि जबलपुर के धीरज पटेरिया साल 2018 तक बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी थे। धीरज पटेरिया ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि अब मुझे बीजेपी से कोई भी रार नहीं है। पार्टी मुझे जो काम देगी वह काम में करूंगा।

पटेरिया की वापसी पर बीजेपी नेता नाराज

वहीं धीरज पटेरिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मेघराज जैन ने कहा कि जिन्होंने पार्टी की पीठ पर छुरा घोंपा और जिसके कारण पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, उन्हें बीजेपी फिर शामिल कर रही है। यह कैसी राजनीति है। जो निष्ठा से काम नहीं करते, अगर वह पार्टी में रहेंगे तो इससे पार्टी को नुकसान ही होगा।

Latest news
Related news