Sunday, November 10, 2024

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में ओवरलोड लिफ्ट गिरने से हुआ हादसा, 11 लोग हुए घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ओवरलोड लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर घायल बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर हैं जो ठेकेदार के साथ काम करके बिल्डिंग से बाहर आने का प्रयास कर रहे थे।

सिरोल थाना क्षेत्र की है घटना

जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर जिले के सिरोल थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन के पास बनी बेलोन मल्टी में हुई है। यहां बनी तीन मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट से 11 लोग नीचे जा रहे थे, तभी दूसरी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई और लिफ्ट में मौजूद लोग घायल हो गए। बताया गया है कि लिफ्ट में एक साथ क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश किए जाने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

टीआई थाना सिरौल गजेंद्र धाकड़ ने दी जानकारी

टीआई थाना सिरौल गजेंद्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की सूचना मिली थी। टीम भेजी गई थी। लिफ्ट में ज्यादा लोगों के एक साथ चढ़ने से वह गिरी है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest news
Related news