Friday, September 20, 2024

MP News: सीएम शिवराज की घोषणा पंचायत सचिवों की बढ़ेंगी सुविधाएं

भोपाल: आज राजधानी भोपाल में पंचायत सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सचिवों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों को प्रदेश सरकार और गांव की सरकार को जोड़ने वाला सेतु बताया। आगे उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आप लोग एक महत्वपूर्ण काम कर रहें हैं। आपके माध्यम से ही केंद्र और प्रदेश की योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी तरीके से लागू करने का काम पाया है। कोविड महामारी में भी आपने हिम्मत और बहादुरी से काम किया।

गांव में भाईचारा बना के रखना

मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों से बात करते हुए कहा कि अक्सर ये देखा गया है कि गांव में कई गुट बन जाते हैं। इन गुटों की लड़ाई में पांच छेह साल निकल जाते हैं। आप लोग कोशिश करना कि गांव में समरसता पैदा हो और सभी मिलजुल कर एक साथ रहें। अपने देश की आत्मा गाओं में बसती है। ये बहुत जरुरी है की भारत के गांव विकसित और आत्मनिर्भर रहें।

शासकीय सेवकों के बराबर छुट्टियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक बात मानता हूं कि हम शासकीय सेवा में हैं तो जैसे बाकी सेवकों को छुट्टी मिलती है। आप लोगो को भी नियमित सेवकों के समान सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी।

Latest news
Related news