भोपाल: भारत के ICC विश्व कप में हार के कई कारण सामने आ रहें हैं। लेकिन कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने हार के पीछे सबसे अलग ही कारण बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ईडी के छापे का डर था, जिसके कारण वे मानसिक दवाब में थे। इस वजह से वो मैच हार गए
प्रधानमंत्री के सामने दबाव
कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया। मैच हारने के पीछे कहीं ना कहीं देश के बड़े नेता जिम्मेदार हैं। राहुल गांधी का कहना है कि जब देश के गृहमंत्री आपके सामने रहते हैं,तो खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव रहता है। अपने तर्क को सही ठहराते हुए कहा कि गुरुवार को T 20 मैच था उसमें कोई बड़ा नेता नहीं था इसलिए हम जीत गए क्योंकि कोई दबाव नहीं था।
सरकार के दबाव में नोटिस
चुनाव आयोग के नोटिस पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसी नेता का नाम नहीं लिया है। पीसी शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने पीसी शर्मा को भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधान सभा सीट से मैदान में उतारा है। शर्मा पूर्व में भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं।